• 2025-07-10

Babulal Marandi Meet Amit Shah: नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी और पूर्व मुख्यमंत्री चांपई सोरेन ने की केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात

Babulal Marandi Meet Amit Shah: रांची में आयोजित 27वीं पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक की अध्यक्षता करने आए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का स्वागत बड़े ही धूमधाम से किया गया, वहीं झारखंड के मंत्रियों ने उनसे मुलाकात की।

जिसमें शामिल है, नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी और पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की भाजपा के प्रदेश महामंत्री कर्मवीर सिंह भी उपस्थित दिखे। 

क्षेत्रीय परिषद की 27वीं बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से कई प्रकार की मांगे की गई है। अब देखना यह है कि इन मांगो को लागू होने में कितना समय की अवधि लगती है।
27वीं पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में चार राज्य सम्मिलित हुए थे। जहां उड़ीसा के मुख्यमंत्री चरण मांझी भी दिखे, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर, मंत्री दीपक बीरूआ मौजूद थे।
बिहार के डिप्टी सीएम विजय चौधरी और सम्राट चौधरी भी उपस्थित दिखे और पश्चिम बंगाल के वित्त मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य भी मौजूद थी।