• 2025-07-10

Chaibasa Women Self-employment: चाईबासा मनोहरपुर में विधायक जगत माझी ने पत्तल-दोना उत्पादन इकाई का उद्घाटन किया, सैकड़ों महिलाएं स्वरोजगार की राह पर

मनोहरपुर (चाईबासा) : पलायन को रोकना और क्षेत्र के लोगों को स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराना मेरी पहली प्राथमिकता है। यह बातें विधायक जगत माझी ने मनोहरपुर प्रखंड के नंदपुर पंचायत सचिवालय में आयोजित पत्तल-दोना उत्पादन इकाई के उद्घाटन के मौके पर कही। कार्यक्रम का आयोजन सारंडा वन प्रमंडल और जेएसएलपीएस के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।

इस अवसर पर प्रथम चरण में 16 महिला समूहों को पत्तल-दोना बनाने की मशीन वितरित की गई। आने वाले दिनों में 40 और मशीनों के वितरण की योजना है। इसके जरिए सैकड़ों महिलाएं स्वरोजगार से जुड़ सकेंगी। मौके पर महिला समूहों द्वारा मशीन से दोना और पत्तल बनाकर प्रदर्शन भी किया गया।


विधायक जगत माझी ने कहा कि जब महिलाएं आत्मनिर्भर बनेंगी तो परिवार और समाज दोनों सशक्त होंगे। उन्होंने स्थानीय स्तर पर रोजगार के अधिक से अधिक अवसर सृजित करने पर जोर दिया ताकि गांव के लोग अपने घर में ही रहकर आजीविका चला सकें और पलायन की मजबूरी न हो।

उन्होंने वनों के संरक्षण की भी अपील करते हुए कहा कि जंगल से लोगों को रोजगार तो मिल सकता है लेकिन जंगल को कटने और जलने से बचाना होगा। इसके लिए उन्होंने सरकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार बढ़ाने और गांव-गांव में होर्डिंग्स लगाने के निर्देश दिए।


इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी शक्ति कुंज, कोयना वन क्षेत्र पदाधिकारी रामनंदन राम, पत्तल मशीन के आविष्कारक जोगिंदर पात्रा, झामुमो नेता अकबर खान, बंधना उरांव, बहादुर मुर्मू, विक्रम सिंह, मोहम्मद उमर, बबलू खान समेत विभिन्न महिला समूहों की सैकड़ों महिलाएं, वन विभाग एवं जेएसएलपीएस के अधिकारी मौजूद रहे।