• 2025-04-18

Jharkhand RIMS Director Dismissed: एक्शन मोड में मंत्री इरफान अंसारी, रिम्स के निदेशक डॉ राजकुमार को किया बर्खास्त, कहा- मंत्री बनने नहीं, सिस्टम सुधारने आया हूं

Meta Description

Ranchi: राजधानी रांची के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स के निदेशक डॉ राजकुमार को उनके पद से बर्खास्त कर दिया गया है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री सह रिम्स शासी परिषद के अध्यक्ष डॉ इरफान अंसारी ने इस संबंध में आदेश जारी किया है. इस निर्णय पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का अनुमोदन भी ले लिया गया है.

दिया गया तीन महीने का वेतन और भत्ता

डॉ इरफान अंसारी द्वारा जारी आदेश में बताया गया कि निदेशक डॉ राजकुमार ने मंत्री परिषद, शासी परिषद और स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनहित में दिये आदेशों का पालन नहीं किया. इसके अलावा रिम्स अधिनियम-2022 के तहत निर्धारित उद्देश्यों की पूर्ति भी नहीं हो पायी. निदेशक डॉ राजकुमार की सेवा संतोषजनक नहीं होने के कारण उन्हें पद से हटाया गया. हालांकि डॉ राजकुमार को रिम्स नियमावली-2022 के नियम 9 (6) के तहत तीन महीने का वेतन और भत्ता देकर तत्काल प्रभाव से पद से बर्खास्त किया गया है.

मंत्री बनने नहीं, सिस्टम सुधारने आया हूं – डॉ इरफान अंसारी

स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने चेतावनी देते हुए कहा कि गलत जानकारी देने वाले सभी अधिकारी अब नपेंगे. राज्य के हित में जो अच्छा काम करेगा उसे इनाम मिलगा. मंत्री ने कहा कि वे यहां केवल एक मंत्री बनने नहीं आयें हैं, बल्कि राज्य के सिस्टम को सुधारने आयें हैं. उन्होंने कहा डॉ राजकुमार लगातार आदेशों की अवहेलना कर रहें थे.

बैठक में डॉ राजकुमार के साथ हुई थी बहस

जानकारी के अनुसार डॉ राजकुमार अवकाश पर थे. उन्होंने निदेशक का प्रभार डीन डॉ शशिबाला सिंह को सौंपा था. बीते 15 अप्रैल को रिम्स शासी परिषद की 59वीं बैठक हुई थी. इस बैठक में डॉ राजकुमार के साथ कुछ मुद्दों पर बहस भी हुई थी. इससे पूर्व भी रिम्स के तीन निदेशक अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर सके. डॉ डीके सिंह और डॉ कामेश्वर प्रसाद ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.

लखनऊ में प्रोफेसर के पद पर थे डॉ राजकुमार

राज्य सरकार ने 31 जनवरी 2024 को डॉ राजकुमार को निदेशक के पद पर नियुक्त किया था. इससे पहले वे लखनऊ के संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में न्यूरोलॉजी विभाग में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत थे.