Jamshedpur: बीती रात परसुडीह त्रिवेणी टावर चौक स्थित "प्रसाद बुक स्टोर" को अज्ञात चोरों ने अपना निशाना बनाया। चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर दुकान के अंदर रखे करीब 20,000 रुपये नकद पर हाथ साफ कर दिया।
दुकान मालिक अजय कुमार ने बताया कि जब वह सुबह दुकान पहुंचे, तो ताला टूटा हुआ पाया। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना परसुडीह थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि चोरों की पहचान की जा सके और उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके। फिलहाल, इलाके में घटना को लेकर दहशत का माहौल है और स्थानीय दुकानदारों ने सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।