• 2025-07-10

Shravani Mela 2025: देवघर श्रावणी मेले का शुभारंभ, तमाम अधिकारी हुए सम्मिलित

Shravani Mela 2025: देवघर श्रावणी मेले का उद्घाटन आज गुरुवार को शुभारंभ हो चुका है, राज्य के कई मंत्री इसमें शामिल हुए राज्य के पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार, ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडे सिंह और श्रम मंत्री संजय प्रसाद यादव के संयुक्त रूप से श्रावणी मेले का उद्घाटन किया गया, इनके अलावा भी कई अन्य मंत्री मौजूद रहे।
मेले का उद्घाटन होते ही सुल्तानगंज में कांवरियों का मेला लगा शुरू हो जाएगा । इससे झारखंड के देवघर और बासुकीनाथ पूरे सावन महीने में शिवमय हो जाएगा। पूर्णिमा की वजह से कांवरियों का सुल्तानगंज आने का सिलसिला आज से ही शुरू हो गया है, जहां शुक्रवार से जलार्पण शुरू हो जाएगा।