Amit Shah In Ranchi: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बुधवार रात 10 बजे रांची पहुच चुके हैं। अमित शाह 10 जुलाई को रांची में होने वाले पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में शामिल होंगे एवं इस बैठक की अध्यक्षता भी करेगे, साथ ही आपको बता दें कि इस बैठक में झारखंड, बिहार, उड़ीसा और पश्चिम बंगाल के कुल 70 से 75 प्रतिनिधि शामिल होंगे।
महानगर भाजपा अध्यक्ष वरुण साहु के नेतृत्व में रांची एयरपोर्ट पहुंचे भाजपा कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़े के साथ साथ पुष्पवर्षा कर केंद्रीय मंत्री का जमकर स्वागत किया. कार्यकर्ताओं का उत्साह देखकर खुद अमित शाह ने गाड़ी से उतरकर कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार किया. इस दौरान जय श्रीराम और अमित शाह जिंदाबाद के नारे लगाए गए.
साथ ही साथ इस बैठक में ओडिशा के मुख्यमंत्री एवं कई राज्य के मंत्री एवं उनके गृह सचिव भी बैठक में शामिल होंगे।
ये बैठक कल सुबह 11 बजे से शाम के 3 बजे तक चलेगी जिसको लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
इधर देर शाम मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दिल्ली से रांची लौटे. गुरुजी शिबू सोरेन की तबीयत खराब होने के बाद वह लगातार पिछले कई दिनों से दिल्ली में रह रहे थे. गुरुवार 10 जुलाई को पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक रांची के रेडिसन ब्लू होटल में होना है, इसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शिरकत करने वाले हैं.