पूर्वीसिभूम जिले के बहरगोड़ा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत झारखंड उड़ीसा के समांतर इलाका जो झारखंड का बहरागोड़ा का नजदीक NH 49 पर रिलायंस पंप के 300 मीटर दूर पर कर एक एक टैंकर जिससे गैस लीकेज हो रहा है.बहरागोड़ा थाना प्रभारी एवं अंचलाधिकारी सुबह से ही बचाव कार्य में लगे हुवे है.
Baharagora police station: जिसको देखते हुए उड़ीसा और झारखंड के रास्ते को प्रशासन द्वारा बुरी तरह से बंद कर दिया गया है. यह गैस क्या है इसके लिए उड़ीसा बालेश्वर से एक्सपर्ट को बुलाया गया है. इसके बाद ही पता चलेगा यह गैस जहरीला है.यह सामान्य है प्रशासन द्वारा फायर ब्रिगेड का इंतजाम मौके पर रखा गया है.
बचा जा सके चालक द्वारा बताया गया कि यह गैस टैंकर मथुरा से आ रहा है जो बहरागोड़ा कालियाडिंगा ओवर ब्रिज के नीचे कहीं दुर्घटना घटी है.जिससे टैंकर को छति पहुंची है अभी टैंकर को उसी स्थिति में खड़ा रखा है लोग उसे रास्ते में लोगों का आवाज ही पूरी तरह बंद रखा गया है .
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बहरागोड़ा के प्रशासनिक पदाधिकारी.प्रखंड विकास पदाधिकारी केशव भारती ,अंचल अधिकारी राजाराम सिंह मुंडा तथा थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा जांच पड़ताल में जुटे हुए है.