Kuchai Distribution Of Free Paddy Seeds: कुचाई मे गोमियाडीह पंचायत के 40 किसानों के बीच निशुल्क धान बीज का वितरण,सरकार किसानों को हर संभव मदद पहुंचाने के लिए तत्पर-राजेश कुमार
Kuchai Distribution Of Free Paddy Seeds: कुचाई मे गोमियाडीह पंचायत के 40 किसानों के बीच निशुल्क धान बीज का वितरण,सरकार किसानों को हर संभव मदद पहुंचाने के लिए तत्पर-राजेश कुमार
Kuchai Distribution Of Free Paddy Seeds: खरसावां कुचाई के आत्मा भवन में किसानों के बीच निशुल्क धान बीज वितरण किया गया। कुचाई के सुदूरवती पहाड़ी क्षेत्र से घीरा गोमियाडीह पंचायत के 40 किसानों के बीच कुचाई प्रमुख गुड्डी देवी, जिला परिषद सदस्य झींगी हेंब्रम, विधायक प्रतिनिधि धर्मेंद्र मुंडा, बीटीएम राजेश कुमार के द्वारा किसानों के बीच उन्नत किस्म उन्नत किस्म का धान बीज वितरित किया गया।
मौके पर कुमार ने किसानों को सही बीज चयन, खेती के आधुनिक तरीके और सरकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि सरकार किसानों को हर संभव मदद पहुंचाने के लिए तत्पर है। उन्होंने किसानों से अपील किया कि वह उन्नत तकनीक अपनाकर कम लागत में अधिक उपज प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों की आय बढ़ाने और खेती को सशक्त बनाने के उद्देश्य से यह सुविधा दे रही है। जबकि
मुंडा ने कहा कि सरकार की ओर से समय-समय पर खाद, बीज और कृषि यंत्रों की सुविधा दी जाती है। उसका लाभ सभी योग्य किसानों को लेना चाहिए।विधायक प्रतिनिधि ने किसानों से अपील की कि वे लैम्प्स से मिलने वाली योजनाओं का अधिकतम लाभ उठाएं।
इस दौरान मुख्य रूप से प्रमुख गुड्डी देवी, जिप सदस्य झींगी हेंब्रम, विधायक प्रतिनिधि धर्मेंद्र मुंडा, मुन्ना सोय, बीटीएम राजेश कुमार, किसन मित्र मनोज मुंडा आदि उपस्थित थे।