• 2025-06-24

Gamhariya Public Suffering: गम्हरिया स्थित उषा मोड़ के पास दबंगों की मनमानी से स्थानीय निवासियों का जीवन मुश्किल में पड़ गया है

बिना अनुमति के फ्लाई ऐश का ढेर लगाया जा रहा है, जिससे लोगों को तमाम समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। बरसात के मौसम में लगातार पानी गिरने के कारण फ्लाई ऐश बहकर सर्विस रोड किनारे स्थित लगभग 15 से 20 दुकानों और घरों में घुस गया है। इसका असर इतना है कि लोगों का पैदल चलना भी दूभर हो गया है और व्यापार पूरी तरह से प्रभावित हो चुका है।

मिली जानकारी के मुताबिक, इलाके के कई हिस्सों में खुलेआम फ्लाई ऐश डंप किया जा रहा है। वहीं, कंपनियों से निकलने वाला जहरीला धुआं भी क्षेत्र की हवा को प्रदूषित कर रहा है, जिससे स्वास्थ्य पर असर पड़ रहा है।

सबसे चिंताजनक बात यह है कि प्रदूषण नियंत्रण विभाग इस गंभीर स्थिति पर पूरी तरह चुप्पी साधे हुए है, जिससे यह संदेह होता है कि कहीं न कहीं भ्रष्टाचार की भूमिका हो सकती है।

फिलहाल फ्लाई ऐश पूरे इलाके की सड़कों पर फैला हुआ है, लेकिन जिम्मेदार विभागों की ओर से कोई सख्त कदम नहीं उठाया गया है।