Bokaro Robbery: बोकारो जिला के चास थाना क्षेत्र के बाईपास रोड स्थित भीड़भाड़ के इलाके में स्थित आस्था ज्वेलर्स नामक दुकान में चार हथियारबंद अपराधियों ने लूट की घटना का अंजाम दिया ।इस दौरान दुकान के मालिक और स्टाफ को गन पॉइंट में लेकर दुकान के बाहर रखे सभी सोने के जेवरात और दुकान में रखें 100 और 500 के दो गद्दी को को लूट कर बेग में भर कर भाग खड़े हुए।चारों लुटेरों की तस्वीर दुकान में लगे सीसीटीवी मैं कैद हुई है।
लुटेरों ने 10 मिनट में इस लूट की घटना को अंजाम दिया। घटना के बाद एक अपराधी ने अपना हेलमेट भी दुकान में छोड़ दिया है। घटना के बाद पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू करते हुए अपराधियों को जल्द पकड़ने का दावा किया है। लूट गए जेवरात की कीमत का पता अभी नहीं चल पाया है।
दुकान के मालिक जितेंद्र कुमार ने बताया कि दुकान में अपराधी घुसे और चांदी की अंगूठी दिखाने को कहा जब मैं दिखाने से मना किया तो सीधे मुझ पर पिस्तौल तान दी और दुकान के स्टाफ को भी गन पॉइंट में लेकर अंदर करते हुए शटर को डाउन कर दिया। इस दौरान सभी अपराधी दुकान के बाहर लगे जेवरात को बैग में भरकर मौके से फरार हो गए। अपराधी एक कला और एक सफेद रंग की गाड़ी में घटना को अंजाम देने आए थे।
मौके पर पहुंचे बोकारो के पूर्व भाजपा विधायक बिरंचि नारायण ने घटना को लेकर राज्य के साथ बोकारो की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा किया है और जल्द से जल्द मामले में अपराधियों को पकड़ते हुए लूट गए जेवरात को रिकवर करने की मांग पुलिस प्रशासन से की है।
चास थाना प्रभारी सुषमा कुमारी ने बताया कि बरसात का लाभ उठाकर अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है अपराधी भागने के बाद भी काफी देर तक दुकान के मालिक और स्टाफ ने बाहर निकाल कर हल्ला नहीं किया जिस कारण वह भागने में सफल हो गए। जल्द मामले में अपराधियों की गिरफ्तारी होगी।