• 2025-06-17

Saraikela News: आदित्यपुर में सड़क किनारे मिला युवक का शव, पत्नी के साथ करता था गुजर-बसर

आदित्यपुर: थाना क्षेत्र के शेरे पंजाब चौक स्थित आईसीआईसीआई बैंक के पास मंगलवार सुबह 35 वर्षीय शत्रुघ्न नायक का शव सड़क किनारे पाया गया। मृतक अपनी पत्नी के साथ वहीं सड़क किनारे अस्थायी आश्रय में रहता था और भीख मांगकर जीवन यापन करता था।

स्थानीय लोगों के अनुसार शत्रुघ्न लंबे समय से टीबी से पीड़ित था, जबकि उसकी पत्नी की आंखों की रोशनी जा चुकी थी। कई लोग समय-समय पर दंपती की मदद भी करते थे। मंगलवार सुबह जब उसे जगाने की कोशिश की गई, तो वह नहीं उठा। इसके बाद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलते ही आदित्यपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए एमजीएम अस्पताल भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।