सरायकेला-खरसावां: जिले के टाउन हॉल परिसर में मंगलवार, 17 जून को *बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत आम उत्सव सह बागवानी मेला 2025 का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन उपायुक्त नीतीश कुमार सिंह ने किया।
इस अवसर पर मंच पर सांसद जोबा मांझी, जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोथरा, उपाध्यक्ष मधुश्री, पुलिस अधीक्षक मुकेश लुणायत, उप विकास आयुक्त आशीष अग्रवाल समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
इस जिला स्तरीय मेले में जिले के सभी प्रखंडों से बागवानी मिशन से जुड़े किसान शामिल हुए। प्रत्येक प्रखंड की ओर से आम की विशेष किस्मों की प्रदर्शनी लगाई गई। इनमें **लंगड़ा, तोतापुरी, मालदा, आम्रपाली, सिंदरी, बंबईया, दसहरी, राजा आम, केसर, मिनी अल्फांसो और बैगनपुली सहित कुल 11 प्रजातियों के आम शामिल थे।
किसानों ने न केवल अपनी फसलों का प्रदर्शन किया, बल्कि आम की खेती से जुड़ी तकनीकी जानकारी और अपने अनुभव भी आगंतुकों के साथ साझा किए। यह आयोजन उप विकास आयुक्त आशीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ, जिसमें आम जनता को आमंत्रण पत्र के जरिए शामिल किया गया था।
इस मौके पर उपायुक्त ने कहा कि बागवानी मिशन गांवों की अर्थव्यवस्था को मजबूती देने वाला एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने किसानों से वैज्ञानिक और जैविक तरीकों को अपनाने की अपील की। साथ ही यह भी कहा कि बाजार से जुड़ाव बढ़ाकर किसान अपनी आमदनी में अच्छी वृद्धि कर सकते हैं।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किसान, बागवानी विशेषज्ञ और स्थानीय लोग उपस्थित थे। प्रतिभागियों ने आयोजन की सराहना की और भविष्य में भी इस तरह के मेलों के नियमित आयोजन की मांग की।