• 2025-06-17

Adityapur Ticket Scam: आदित्यपुर में आरपीएफ की कार्रवाई, टिकट दलाल गिरफ्तार — लाखों के तत्काल टिकट मिले

आदित्यपुर (सरायकेला-खरसावां): रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) आदित्यपुर ने टिकट दलाली के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान आकाश राज के रूप में हुई है, जो बिहार के गया का रहने वाला है। सोमवार को गुप्त सूचना के आधार पर आदित्यपुर के दिंदली बस्ती स्थित गणेश लक्ष्य अपार्टमेंट में छापेमारी कर उसे पकड़ा गया।
आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक अजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में युवक के पास से एक लैपटॉप और मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं। जब्त लैपटॉप की जांच में आरपीएफ को तत्काल के 10 लाइव टिकट मिले, जिनका मूल्य 31,622 रुपये था। इसके अलावा, पूर्व में बुक किए गए 28 तत्काल टिकटों की जानकारी भी मिली, जिनकी कुल कीमत एक लाख रुपये से अधिक आंकी गई है।

जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी ने 40 अलग-अलग आईडी का इस्तेमाल कर टिकट बुकिंग की थी। वह पहले गया जिले में भी टिकट दलाली का काम कर चुका है। लंबे समय से आरपीएफ मुख्यालय को टिकट दलाली की शिकायतें मिल रही थीं, जिसके बाद युवक की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी।

इस छापेमारी अभियान में प्रभारी अजीत कुमार सिंह के साथ आरपीएफ क्राइम ब्रांच के रामबाबू सिंह, सब इंस्पेक्टर टी. मंडल, आरक्षी दीपक कुमार और विनय शुक्ला समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे।