• 2025-04-11

Jamshedpur Accident: हाईवा की लापरवाही बनी जानलेवा: तेज रफ्तार ने छह पशुओं को कुचला, मालिक को लाखों का नुकसान

Meta Description

Jamshedpur: जिले के पटमदा प्रखंड स्थित ठनठनी घाटी में भारी वाहन चालकों की लापरवाही एक बार फिर जानलेवा साबित हुई। आज दोपहर एक तेज रफ्तार गिट्टी लोडेड हाइवा ने सड़क पार कर रहे छह पशुओं को बेरहमी से रौंद दिया। हादसे में चार बकरियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो बैल गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

 
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बामनी टोला महुलडीह निवासी पशुपालक जितेन सोरेन अपने पशुओं को चराने के बाद सड़क पार करवा रहे थे, तभी अचानक तेज गति से आ रही हाइवा ने नियंत्रण खोते हुए पशुओं को कुचल दिया। हादसे के बाद हाइवा सड़क किनारे पलट गई। दुर्घटना में वाहन का खलासी गंभीर रूप से घायल हुआ है, वहीं चालक मौके से फरार हो गया।
 
जितेन सोरेन ने बताया कि इस दर्दनाक हादसे में उन्हें एक लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है। उन्होंने पुलिस से मुआवजे की मांग की है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।
 
स्थानीय लोगों का कहना है कि ठनठनी घाटी में भारी वाहनों की तेज रफ्तार आम बात है, लेकिन प्रशासन द्वारा इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा। अब सवाल उठता है – क्या भारी वाहन चालकों की लापरवाही पर लगाम लगाने के लिए प्रशासन जागेगा?
 
सम्बंधित विभाग और प्रशासन को चाहिए कि इस घटना को चेतावनी के रूप में लें और भारी वाहनों की गति तथा सुरक्षा मानकों को लेकर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करें।