• 2025-06-02

Babulal Marandi Life Is In Danger: बाबूलाल को जान का खतरा, कहा सरकार के साथ अफसरों से है खतरा

Babulal Marandi Life Is In Danger: गिरिडीह नेता प्रतिपक्ष सह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने राज्य सरकार पर काफी गंभीर आरोप लगाया है. बाबूलाल ने कहा है कि उनके, उनके परिवार के साथ कभी भी अप्रिय घटना घट सकती है.
उक्त बातें बाबूलाल ने गिरिडीह में पत्रकारों से बात करते हुए कही. कहा कि वे जनता की आवाज के रूप में खड़े हैं. वे लगातार सरकार के अंदर भ्र्ष्टाचार, लूट के खिलाफ आवाज उठाते रहे हैं.

कुछ विश्वस्थ सूत्रों से जानकारी मिली है कि राज्य के मुख्यमंत्री और उनके कुछ चहेते अफसरों ने मिलकर डराने की धमकाने की एक प्रकार से सुपारी ले रखा है. मेरे ऊपर हमला करने का, झूठे केस मुकदमा में फंसाने की साजिश रची जा रही है. मेरे ऊपर या मेरे परिवार के ऊपर हो सकता है या फिर हमसे जुड़े हुए लोगों के ऊपर भी साजिश रची जा रही है.

कहा कि मेरे द्वारा भ्र्ष्टाचार के खिलाफ जो आवाज उठायी जा रही है ल. उससे भ्र्ष्ट ऑफिसर या सरकार में बैठे लोग भयभीत हैं. चूंकि सभी को ध्यान में है लगातार शराब घोटाला से लेकर बालू माफिया, पत्थर माफिया, जमीन माफिया, कोयला माफिया के खिलाफ वे आवाज उठाते रहे. 2013 में भी सरकार ह