Jamshedpur: समाहरणालय संवर्ग संघ, पूर्वी सिंहभूम के तत्वावधान में कार्यालय कार्य संचालन में दक्षता बढ़ाने के उद्देश्य से एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन जिला सभागार में किया गया।
इस कार्यशाला में जिले के उपायुक्त अनन्य मित्तल, जिला परिवहन पदाधिकारी सह गोपनीय प्रभारी धनंजय कुमार, नजारत उपसमाहर्ता डेविड बलिहार, स्थापना उपसमाहर्ता चंद्र जीत सिंह, प्रशासी अधिकारी शंकर पॉल, समाहरणालय संवर्ग के प्रदेश महासचिव वीरेंद्र यादव, तथा जिला अध्यक्ष नवीन कुमार सहित अन्य वरीय अधिकारियों ने भाग लिया।
कार्यशाला के दौरान उपस्थित कर्मियों को कार्यालय कार्य से संबंधित विभिन्न प्रक्रियाओं की जानकारी दी गई एवं दक्षता बढ़ाने के लिए आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
इस अवसर पर जिले के सभी प्रखंड, अंचल, अनुमंडल, भूमि सुधार कार्यालय तथा जिला मुख्यालय के विभिन्न कार्यालयों के लिपिकीय कर्मी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
कार्यशाला का उद्देश्य कार्यालयीन कार्यों में पारदर्शिता, तत्परता और कुशलता सुनिश्चित करना था, जिससे आम नागरिकों को सरकारी सेवाओं का लाभ सुगमता से मिल सके।