• 2025-05-30

Drains Of Mango: बजबजा रही है मानगो की नालियां,राहगीरों का चलना मुश्किल

Drains Of Mango: पुरे मानगो के सभी वार्डों में गंदगी का अंबार लगा हुआ है सफाई के नाम में मानगो नगर निगम केवल खानापूर्ति कर रहा है । मानगो के वार्ड नंबर 10 के समता नगर की नाली विगत दस दिनों से बजबजा रही है स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत मानगो नगर निगम में किया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई ।

स्थानीय महिला रुकमणि देवी प्रतिदिन मंदिर पूजा करने मंदिर जाती है बजबजाते नाली का गंदा पानी पूरा सड़क में बहने के कारण विगत दस दिनों से पुजा अर्चना करने मंदिर नहीं जा पा रही है।
समस्या का समाधान नहीं होता देख स्थानीय लोगों ने पूर्व भाजपा नेता विकास सिंह को मौके में बुलाया मौके में पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह ने कहा पूरा मानगो नगर निगम का सिस्टम लाईलाज बीमारी लकवा से ग्रस्त हो कर पूरा सिस्टम धराशाई हो गया है ।

जबावदेही वाले लोग अपनी निजी रोटी सेखने में लगे हुए हैं खबर में बने रहना और धन संग्रह करना ही जिम्मेदार लोगों का लक्ष्य बना हुआ है जिसका खामियाजा आम जनमानस को भुगतना पड़ रहा है विकास सिंह ने कहा मानगो नगर निगम लोगों को सही ढंग और जरूरत के हिसाब से पानी नहीं देती है लेकिन जो व्यक्ति अपने की किल्लत दूर करने के लिए अपने घर में नलकूप लगाना चाहता है।
उससे टैक्स के नाम में₹5000 की वसूली करता है विकास सिंह ने बजबजाती नाली का वीडियो बनाकर उसे कार्यपालक पदाधिकारी और उपायुक्त देकर समस्या से आम लोगों को निजात दिलाने की गुहार लगाया ।
हल्ला बोलकर कार्यक्रम मुख्य विकास सिंह, संदीप शर्मा, संजय सिंह,विजय ठाकुर, प्रियंका कुमारी, कंचन देवी, रूप सिंह, विमला देवी, लीलावती देवी, उर्मिला देवी, सविता देवी, मौसमी देवी, अनीता देवी,तारकेश्वरी देवी, सहित स्थानीय लोग मौजूद थे।