Jamshedpur: हर साल की तरह इस साल भी एमजीएम अस्पताल में अमरनाथ जाने वाले श्रद्धालुओं का मेडिकल सार्टिफिकेट बनाया जा रहा है. अस्पताल के कर्मचारियों ने बताया कि अभी तक अस्पताल में 50 से अधिक लोगों का प्रमाण पत्र बनाया जा चुका है. वहीं इसके लिए प्रतिदिन 20 से ज्यादा लोग प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आ रहे हैं. अमरनाथ जाने वालों का प्रमाण पत्र बनाने के लिए अस्पताल प्रबंधन के द्वारा एक टीम का गठन किया गया है. जो लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर उनका प्रमाण पत्र जारी कर रहे हैं.
पिछले साल अस्पताल में शहर से लगभग एक हजार लोगों ने प्रमाण पत्र बनवाया था. इच्छुक लोग अस्पताल के प्रशासनिक भवन के प्रथम तल्ले पर सुबह दस से शाम पांच बजे तक अपने आवेदन दे सकते हैं.