• 2025-05-20

Jamshedpur Dimna Both Dead Bodies Recovered: पहले मिला प्रतीक का शव, दोपहर में नितिन का शव भी बरामद

पहले मिला प्रतीक का शव, दोपहर में नितिन का शव भी बरामद Jamshedpur: डिमना लेक में नहाने के दौरान डूबे दो युवकों की मौत ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है। मंगलवार को सुबह से ही रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा था, जिसमें पहले प्रतीक रजक का शव बरामद किया गया। कुछ घंटों बाद दोपहर में नितिन गोराई का शव भी गोताखोरों ने खोज निकाला।

यह दर्दनाक हादसा सोमवार शाम करीब 4:30 बजे हुआ, जब मानगो क्षेत्र से पांच युवक डिमना लेक घूमने और नहाने पहुंचे थे। नहाने के दौरान प्रतीक रजक और नितिन गोराई गहरे पानी में चले गए और डूब गए। बाकी तीन युवक उन्हें डूबता देख घबरा कर किनारे लौट आए।

मंगलवार सुबह सर्च ऑपरेशन शुरू हुआ, जिसमें सबसे पहले डिमना निवासी प्रतीक रजक का शव बरामद हुआ। प्रतीक का शव मिलने के बाद भी रेस्क्यू टीम ने अपना अभियान जारी रखा। दोपहर में मानगो निवासी नितिन गोराई का भी शव झील से बरामद कर लिया गया।

नितिन गोराई (18) रामकृष्ण कॉलोनी, मानगो का निवासी था और चांडिल पॉलिटेक्निक कॉलेज में दूसरे सेमेस्टर का छात्र था। वह अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था और बिना बताए दोस्तों के साथ घूमने गया था।

दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है, वहीं प्रशासन ने युवाओं से अपील की है कि वे सावधानी के बिना किसी भी नदी या लेक में न उतरें।