निरसा ( बी के सिंह ) सोमवार की शाम अवैध कोयले के धंधेबाजों ने पुलिस के संरक्षण में चल रहे कोयला उत्खनन ,प्रेषण
Illegal coal traders: निरसा ( बी के सिंह ) सोमवार की शाम अवैध कोयले के धंधेबाजों ने पुलिस के संरक्षण में चल रहे कोयला उत्खनन ,प्रेषण और भंडारण के विरोध करने पर निरसा उत्तर पंचायत के मुखिया सह मुखिया अध्यक्ष दिनेश सिंह के घर पर कोयले के धंधेबाजों ने ईंट पत्थर से हमला कर कर दिया जिससे उन्हें और पत्नी को गम्भीर चोंटे आई ।
भुक्तभोगी द्वारा मोबाइल पर घटनां की सूचना निरसा पुलिस, एसडीपीओ एवं वरीय पुलिस अधिकारियों को दिए जाने के बावजूद घटनास्थल पर कोई नही पहुंचा ।
भुक्तभोगी दिनेश सिंह ने उक्त आरोप लगाते हुये निरसा पुलिस को लिखित शिकायत किया है ।
दिनेश सिंह ने आरोप लगाया है कि पुलिस के संरक्षण में अवैध
कोयले का कारोबार धड़ल्ले से निरसा में चल रहा है । अब रात को कौन कहे दिन के उजाले में धंधा परवान पर है। घटनां कि सूचना वरीय पुलिस अधिकारी,एसडीपीओ,निरसा थानां को दूरभाष पर दी कोई फोन रिसीव नही किया । दो तीन दिन पूर्व ईसीएल मुगमा क्षेत्र के निरसा ओसीपी से कोयला ले जा रहे एक भेन को पकड़ा था ।
निरसा पुलिस को सूचना दी थी ,कोई करवाई नही हुई । उल्टे कोयला चोर यह कहते हुये की पुलिस नही आएगी मोटी रकम देता हूँ भेन को लेकर चलते बना । उसी के विरोध में कल रात कोयला चोरों ने मेरे साथ घटनां को अंजाम दिया । दिनेश सिंह का कहना है कि पुलिस संरक्षण में कोयला चोरों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है । विरोध करने वालों पर जानलेवा हमला कर किया जा रहा है और पुलिस मूक दर्शक बनी हुई है ।
दूसरी ओर अरबिंद राम ,अरमान, शेर मोहम्मद ने आरोप लगाया है कि दिनेश सिंह 15/20 की संख्या में घर पर हमला कर हमलोंगों को घायल कर दिया ,हमला करने वालो में आपराधिक किस्म के लोग शामिल हैं । इस सम्बन्ध में निरसा पुलिस का कहना है कि कानून सम्वत करवाई होगी ।