• 2025-05-20

Cannes 2025: रांची की ये एक्ट्रेस पहुंची कान्स, जानिए पूरी खबर

रांची की अनुष्का सेन आज नेशनल और इंटरनेशनल फिल्म जगत में खूब नाम कमा रही है.

Cannes 2025: छोटी सी उम्र में टीवी विज्ञापनों से अपने करियर की शुरुआत करने वाली रांची की अनुष्का सेन आज नेशनल और इंटरनेशनल फिल्म जगत में खूब नाम कमा रही है. अपनी सफलता की उड़ान के बीच अनुष्का सेन कांस फिल्म फेस्टिवल में पहुंची, जहां उन्होंने वाइन कलर के गाउन में रेड कारपेट पर जलवा बिखेरा. इस दौरान अनुष्का ने नमस्ते और हार्ट पोज ने सबका ध्यान खींचा. अपने इस ड्रेस से अनुष्का ने रेड कारपेट पर भारतीय और कोरियाई संस्कृति का मिश्रण दर्शाया.

अनुष्का सेन का ननिहाल जमशेदपुर जिले के साकची में है. टीवी सीरियल रानी लक्ष्मीबाई से हर-घर फेमस हुई अनुष्का अपने जनरेशन की टैलेंटेड एक्ट्रेसेस में से एक हैं. ग्लोबल फैन फॉलोइंग और जबरदस्त क्रिएटिव एनर्जी के साथ उन्होंने अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर अपनी जर्नी शुरू की और देखते ही देखते इंडिया की सबसे पॉपुलर ग्लोबल स्टार्स में शुमार हो गयीं. महज 22 साल की उम्र में अनुष्का ने अपनी उम्दा एक्टिंग, चुलबुलापन और ग्लैमर्स के जरिये कांस फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर डेब्यू कर एक नया कीर्तिमान रच दिया है.

एक्ट्रेस की इस बड़ी उपलब्धि पर उनके पिता अनिवार्ण सेन ने प्रभात खबर को बताया कि उन्हें अपनी बिटिया पर बहुत गर्व है. उन्होंने कहा रेड कारपेट में अनुष्का वाइन कलर की गाउन पहनकर उतरी थी. ये गाउन केवल एक साधारण ड्रेस नहीं है, बल्कि इसमें एक कहानी छुपी है. यह कहानी भारतीय विरासत ग्लोबल एलीगेंस से मिलती है. दो दिलों को छू लेने वाली भावनाएं हैं, जो भारत और कोरिया के सांस्कृतिक मेल को बेहद खूबसूरती से दर्शाती हैं.