जमशेदपुर ऑपरेशन सिंदूर को लेकर जमशेदपुर की महिलाओ मे खासा उत्शाह देखने को मिल रहा है, शहर की महिलाओ ने हाथों मे सिंदूर की डिब्बी पकड़ कर हिंदुस्तान जिंदाबाद, प्रधानमंत्री जिंदाबाद और देश की सेना जिंदाबाद के नारे लगाई, साथ ही महिलाओ ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाई है
Jharkhand: जमशेदपुर ऑपरेशन सिंदूर को लेकर जमशेदपुर की महिलाओ मे खासा उत्शाह देखने को मिल रहा है, शहर की महिलाओ ने हाथों मे सिंदूर की डिब्बी पकड़ कर हिंदुस्तान जिंदाबाद, प्रधानमंत्री जिंदाबाद और देश की सेना जिंदाबाद के नारे लगाई.
साथ ही महिलाओ ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाई है, महिलाओ का कहना है कि आज हमारे देश के प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान को सिंदूर की क़ीमत बता दिए है, प्रधानमंत्री ने ही सेना को खुली छुट दी की आज हमारी भारत की सेना पाकिस्तान को मुहतोड़ जवाब दे रही है, महिलाओ ने कहा कि आतंकवादी ने हिंदुस्तान के लोगों को धर्म पूछ कर मारा है.
और महिलाओ को छोड़ दिया था कि जा कर प्रधानमंत्री को बताना आज हमारे देश के प्रधानमंत्री और देश की सेना उन्हें बता रही है कि सिंदूर की क्या क़ीमत होती है, महिलाओ ने कहा कि रामायण और महाभारत महिला के लियर ही हुआ था, आज सिंदूर ऑपरेशन भी देश की महिलाओ के लिए ही चल रहा है, महिलाओ ने प्रधानमंत्री से कहा कि आप इसी तरह आगे बढ़े हम आप के साथ है, महिलाओ ने कहा कि जरूरत पड़ी तो वे लोग भी सरहद पर जा कर पाकिस्तान के खिलाफ लड़ने को तैयार है.