• 2025-04-04

जमशेदपुर प्रशासन ने श्री श्री ललन अखाड़ा के सप्तमी पूजा समारोह में की शिरकत, अतिथियों का हुआ भव्य सम्मान

Meta Description

 जमशेदपुर: श्री श्री ललन अखाड़ा की ओर से सप्तमी पूजा के अवसर पर जमशेदपुर के सोनारी स्थित श्री श्री संकटमोचन हनुमान मंदिर में भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त अनन्या मित्तल, वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल, एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) अनिकेत सचान, एसडीओ शताब्दी मजूमदार, सोनारी थाना प्रभारी सरयू आनंद, अखाड़ा के संरक्षक पन्ना सिंह जांघेल, समाजसेवी मंसूर अली और केंद्रीय रामनवमी अखाड़ा के अध्यक्ष अरुण सिंह ने पूजा-अर्चना की।

 
पूजा के उपरांत अखाड़ा समितियों की ओर से सभी अतिथियों को पगड़ी और तलवार देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित करने वालों में अध्यक्ष अमरेंद्र सिंह जांघेल, लाइसेंसी प्रदीप लाल, विनोद सिंह जांघेल, अनिल सिंह, कौशल सिंह, निर्मल जांघेल, नंदकिशोर, कमल साहू और जिया कुमारी शामिल थे।
 
कार्यक्रम का मंच संचालन देवी सिंह ने किया। इस अवसर पर भक्तों के लिए विशेष भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें जमशेदपुर के जिया एंटरटेनमेंट द्वारा भजन प्रस्तुत किए गए। भक्तों ने भक्ति संगीत का भरपूर आनंद लिया और आयोजन की भव्यता की सराहना की।