• 2025-04-29

Fishes Died Due To Spraying: घाघीडीह पंचायत के हरहरगुटु राजा तलाव में दावा छिड़काव के कारण मछलियों की मौत

Meta Description

 Jamshedpur:  जमशेदपुर प्रखंड अंतर्गत दक्षिणी घाघीडीह पंचायत के हरहरगुटु राजा तलाव में दावा छिड़काव के कारण एक बार फिर मछलियों की मौत हो गयी है मछली मारने से आसपास के क्षेत्र में दुगंध होने लगी है जिससे कि लोगों में डर बना हुआ है कही झेत्र में महामारी बीमारी न फैल जाए, वहीं पंचायत के मुखिया भारत जोड़ा ने कहा कि जो लाभुक समिति है राजन सिंह के द्वारा इस तालाब में दवा छिड़काव किया गया था जिस कारण यह मछलियां मर गई है मुखिया का कहना हर बार इसी तरह की घटना होती जो लाभुक है दावा का छिड़काव करते है मछलियां मर जाती है उन्होंने कहा की आशंका है कि कहीं इस तरह को घटा मुआवजा को लेकर लघु के द्वारा नहीं की जाती है इसके उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए और इसकी जांच की मांग से करेंगे और जल्द से जल्द जिला प्रशासन से आगरा है कि मरे हुए मछली को तालाब से सफाई कराई जाए , वह स्थानीय लोगों ने भी कहा कि इस तालाब के जो लाभुक समिति है उनके द्वारा ही इस तालाब में दवा डालकर मछली को मार दिया जाता है इसका कारण है कि सरकारी विभाग से मुआवजा मिल सके जिससे पूर्वी इस्लाम में बड़े-बड़े मछलियां मर गई थी उसे समय भी राजा एन सिंह ही लागू थे जाए जिससे कि यह क्षेत्र में रहने वाले लोग को परेशानी ना हो

या सरकारी तलाब है जो मत्स्य विभाग के द्वारा हर साल मछली पालने को लेकर टेंडर होता है इस तलाब को राजन सिन्हा को मछली पालन के लिए दिया गया था,वही राजन सिन्हा के द्वारा करीब तीस से 35 क्विंटल मछली छोड़ा गया था सिंह के द्वारा इस तालाब को लिया गया है