Disclosure Of Liquor Smuggling In Dhanbad:धनबाद में शराब तस्करी का बड़ा खुलासा,17.6 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
झारखंड में एक बार फिर शराब तस्करी का मामला सामने आया है,जहां धनबाद की रेल सुरक्षा बल की टीम ने ऑपरेशन सतर्क के तहत रविवार देर रात रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 पर 17.6 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ एक शराब तस्कर को गिरफ्ता किया गया है ।
गिरफ्तार शराब तस्कर की पहचान झरिया कतरास मोड़ निवासी अजय कुमार शर्मा के रूप में की गई है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने युवक से पूछताछ की ,जिसमें उसने स्वीकार किया कि वह झारखंड से शराब खरीदकर बिहार में ऊंचे दामों में बेचता था. पुलिस ने जानकारी दी कि प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर तस्कर ट्रॉली बैग के साथ ट्रेन के इंतजार में खड़ा था।जहां टीम को युवक पर संदेह हुआ फिर इसके बाद पुलिस ने उसके बैग की तलाशी ली तो उससे 24 बोतल रॉयल चैलेंज व्हिस्की और 23 बोतल एमसी डॉवेल्स व्हिस्की बरामद की गई। जानकारी के अनुसार युवक के पास से जब्त किए गए शराब की बाजारी कीमत 17.625 लीटर है, जिसकी बाजार कीमत लगभग 16,700 बताई जा रही है। इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक पालिक मिंज, सहायक उपनिरीक्षक जीवलाल राम, प्रधान आरक्षी फूलचंद महतो और आरक्षी विवेक कुमार, संजीव कुमार व प्रमोद कुमार शामिल थे. टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर जब्त शराब के साथ उत्पाद विभाग को सौंप दिया।