Jharkhand: राजमहल
(साहिबगंज), दीप सिंह-झारखंड के साहिबगंज जिले के
राजमहल थाना क्षेत्र में 38 वर्षीया
विधवा से सामूहिक दुष्कर्म किया गया है. पुलिस ने एक्शन लेते हुए दो आरोपियों को
अरेस्ट कर लिया है. पीड़िता के बयान पर थाना कांड संख्या 231/25 के तहत मामला दर्ज किया गया है. राजमहल पुलिस ने
कार्रवाई शुरू कर 24 घंटे के अंदर कांड में संलिप्त दो
अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इनके नाम हैं कुंदन
कुमार मंडल (22 वर्ष) और रामदेव मंडल (23 वर्ष).
घर में घुस कर सामूहिक दुष्कर्म
पीड़िता ने पुलिस को दिए बयान में
कहा है कि 11 जुलाई की रात में चार लोग जबरन उसके
घर में घुस आए और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. केस दर्ज होते ही एसडीपीओ
विमलेश कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया. इसमें राजमहल
थाना प्रभारी गुलाम सरवर, एसआई
बिट्टू कुमार साहा, ओम प्रकाश चौहान, विक्रम कुमार एवं शंभू शंकर सिंह शामिल थे.
दो आरोपियों की तलाश में छापामारी
छापेमारी दल ने 24 घंटे के अंदर कांड में संलिप्त थाना क्षेत्र के मंगलहाट टीकाटोला
निवासी कुंदन कुमार मंडल (22 वर्ष)
और मंगलहाट गढ़तालाब निवासी रामदेव मंडल (23 वर्ष) को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. थाना
प्रभारी गुलाम सरवर ने कहा कि सामूहिक दुष्कर्म की घटना में शामिल अन्य दो लोग भी
चिन्हित हैं. दोनों की गिरफ्तारी को लेकर छापामारी दल लगातार कार्रवाई में जुटी
है.