Jamshedpur: पिछले कुछ दिनों में जमशेदपुर में अपराधियों की बढ़ती सक्रियता और उनके पास से लगातार बरामद हो रहे अवैध हथियारों ने शहर की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। चाहे कदमा हो, बागबेड़ा, गोलमुरी या बिष्टुपुर, हर थाना क्षेत्र में हथियारों से लैस अपराधी गिरफ्तार हो रहे हैं या खुलेआम गोलियां चला रहे हैं। पुलिस भले ही तत्परता से कार्रवाई कर रही हो, पर अब असल सवाल यह है कि इन खतरनाक हथियारों की सप्लाई आखिर हो कहां से रही है?

उलीडीह में सोशल मीडिया पर हथियार दिखाने और रंगदारी मांगने वाले तीन युवक गिरफ्तार
8 जुलाई को उलीडीह ओपी क्षेत्र में पुलिस ने तीन युवकों को उस समय गिरफ्तार किया जब वे अवैध हथियार के साथ सोशल मीडिया पर फोटो वायरल कर लोगों में डर फैलाने और रंगदारी वसूलने की कोशिश कर रहे थे। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रितेश सिंह, अशोक गुप्ता और राज कुमार मुखिया उर्फ राज बच्चा के रूप में हुई है। मौके से दो देशी कट्टे और एक सैमसंग मोबाइल बरामद किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कदमा में हथियारबंद युवक गिरफ्तार
11 जुलाई की रात कदमा थाना क्षेत्र के रामजनम नगर में पुलिस ने दो युवकों, राजेश महानंद और प्रशांत कापरी उर्फ बिट्टू को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया। उनके पास से एक ऑटोमैटिक पिस्टल, चार जिंदा कारतूस, एक देशी कट्टा और एक गोली बरामद की गई। पूछताछ में सामने आया कि वे किसी बड़ी वारदात की योजना बना रहे थे।
गोलमुरी में बदले की साजिश नाकाम
इसी दिन गोलमुरी थाना क्षेत्र के नामदा बस्ती में पुलिस ने वीर सिंह उर्फ पंडित और उसके तीन साथियों को राजा यादव के घर से गिरफ्तार किया। उनके पास से दो देशी कट्टे, दो कारतूस, एक धारदार चापड़ और तीन मोबाइल फोन बरामद हुए। ये सभी बदले की भावना से एक वारदात को अंजाम देने की तैयारी में थे।
बिष्टुपुर में विधायक प्रतिनिधि को मारी गोली
बिष्टुपुर के सबसे व्यस्त खाओ गली इलाके में खुलेआम गोली चलाई गई। गोलीबारी में घायल हुए समरेश सिंह उर्फ गुड्डू, जो कि चक्रधरपुर विधायक सुखराम उरांव के प्रतिनिधि हैं थे, इस मामले में पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया जिनके पास से सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल, तीन जिंदा गोली बरामद किए गए।
बागबेड़ा में रात में फायरिंग, युवक घायल
बागबेड़ा थाना क्षेत्र के कीताडीह इलाके में साईं कॉम्प्लेक्स के पास शुक्रवार देर रात गोली चलने की घटना सामने आई। युवक आशीष कुमार भगत गंभीर रूप से घायल हुआ है और अस्पताल में उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
अवैध हथियारों की चेन कहां से चल रही है?
लगातार सामने आ रही इन घटनाओं से यह स्पष्ट है कि जमशेदपुर अपराधियों के लिए अवैध हथियारों का "हब" बनता जा रहा है। जिस आसानी से ऑटोमैटिक पिस्टल, देशी कट्टे, कारतूस और चापड़ जैसे हथियारों की उपलब्धता हो रही है, उससे साफ है कि शहर में कहीं न कहीं एक गहरी अवैध सप्लाई चेन काम कर रही है।
पुलिस की कार्रवाई प्रशंसनीय, लेकिन काफी नहीं
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और उनके नेतृत्व में पुलिस की त्वरित कार्रवाइयों ने कई साजिशों को नाकाम जरूर किया है, लेकिन लगातार हथियारों की बरामदगी इस ओर इशारा कर रही है कि ज़मीन के नीचे कहीं एक संगठित तंत्र चल रहा है, जो हथियारों को न सिर्फ ला रहा है, बल्कि अपराधियों तक पहुंचा भी रहा है।
अब ज़रूरत है कि पुलिस सिर्फ अपराधियों को पकड़ने तक सीमित न रहे, बल्कि हथियारों की आपूर्ति श्रृंखला को जड़ से उखाड़ने के लिए गहन जांच और इंटेलिजेंस आधारित ऑपरेशन शुरू करे। वरना, जमशेदपुर का अमन चैन सिर्फ एक और गोली की आवाज़ से टूट सकता है।