Ranchi: राज्य में इंटरमीडिएट शिक्षा को लेकर जारी असमंजस की स्थिति के बीच राज्यपाल ने छात्रों को बड़ी राहत दी है। सत्र 2024-26 में बारहवीं कक्षा में पढ़ रहे विद्यार्थियों को अब अपने वर्तमान संस्थानों में ही पढ़ाई जारी रखने की सशर्त अनुमति मिल गई है।
राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव डॉ. नितिन मदन कुलकर्णी के हस्ताक्षर से जारी अधिसूचना के अनुसार, केवल वे छात्र जिन्होंने ग्यारहवीं कक्षा सफलतापूर्वक पास कर ली है, उन्हें अपने पुराने संस्थानों में बारहवीं की पढ़ाई पूरी करने की छूट दी गई है।
हालांकि, राज्यपाल ने डिग्री कॉलेजों में इंटरमीडिएट की पढ़ाई पूरी तरह बंद करने के पूर्व आदेश को यथावत रखा है। यानी नए सत्र में किसी भी डिग्री कॉलेज में ग्यारहवीं की कक्षाएं संचालित नहीं होंगी। यदि ऐसा होते पाया गया तो संबंधित कॉलेज प्राचार्य के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि नई शिक्षा नीति 2020 के तहत राज्य में डिग्री कॉलेजों से इंटरमीडिएट की पढ़ाई हटाई गई थी, जिससे हजारों विद्यार्थियों की पढ़ाई बीच में अटक गई थी। छात्रों को वैकल्पिक +2 स्कूलों में भेजने की योजना भी अमल में नहीं आ सकी, जिससे विद्यार्थियों में असंतोष व्याप्त था और वे लगातार आंदोलनरत थे।
अब राज्यपाल के इस निर्णय से विद्यार्थियों को राहत मिली है और उनकी पढ़ाई सुचारू रूप से जारी रह सकेगी। लेकिन यह स्पष्ट कर दिया गया है कि यह छूट केवल सत्र 2024-26 के लिए ही सीमित है और भविष्य में डिग्री कॉलेजों में इंटर की पढ़ाई नहीं होगी।