Hazaribagh ED Raid: हजारीबाग झारखंड के पूर्व मंत्री योगेंद्र साव के रांची स्थित आवास और हजारीबाग जिला के बड़कागांव स्थित आवास (समाधान भवन) पर पूर्व मंत्री योगेन्द्र साव की पुत्री पूर्व विधायक अम्बा प्रसाद के भाई अंकित उर्फ सुमित के बालू कारोबार के पार्टनर बड़कागांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ई डी की छापा।
शिवा डीह गांव निवासी पंचम कुमार और मनोज डांगी के आवास पर आज सुबह सात बजे से ई डी परिवर्तन निर्देशालय का छापा पड़ा है। पूर्व मंत्री योगेन्द्र साव अभी पूरी तरह सदमे में है अब देखना है कि कितना। कला धन मिलेगा। जो मंत्री ने छुपा रखा है,
अभी करीबन 9 बजे तक ये पता चला है । बड़कागांव स्थित पूर्व विधायक अम्बा प्रसाद के आवास पर ई डी के रेड चल रही है। ई डी की जांच जारी है।
और साथ हीं साथ पूर्व मंत्री योगेंद्र साव के बेटे अंकित उर्फ सुमित के बालू कारोबार में साथी रहे मनोज डांगी पंचम कुमार के साथ पूर्व मंत्री योगेंद्र साव के करीबी रहे मंटू सोनी के आवास पर भी छापा मारी की जा रही है । ई डी की जांच जारी है।