• 2025-07-02

Akhilesh Yadav 52nd Birthday: सपा प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता युवजन सभा के शुभम सिन्हा ने सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव का मनाया 52 वा जन्मदिन

Akhilesh Yadav 52nd Birthday: 2 जुलाई 2025, जमशेदपुर –सपा महासचिव सह प्रवक्ता युवजन सभा के शुभम सिन्हा ने बीते मंगलवार को सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव का 52 वा जन्म दिन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।

डिमना NH33,जिसमें कोल्हान के विभिन्न क्षेत्रों से कार्यकर्ता शामिल हुए और लंबी उम्र की कामना सबने  अखिलेश यादव के लिए, सुप्रीमों का चित्र बना हुआ केक काट के जन्म दिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी एवं ख़ुशी व्यक्त की पूरे कोल्हान के तरफ़ से।

प्रदेश प्रवक्ता शुभम सिन्हा ने बोला की पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक की एक मात्र आवाज़ हैं  अखिलेश यादव पूरे भारत में और समाजवाद विचारधारा के हैं जिससे समांतर होता हैं हर वर्ग के लिए एक समझना सबको ।


इस कार्यक्रम में मुख रूप से महिला प्रदेश अध्यक्ष तानिया बासु उपस्थित रही एवं बिल्किस खातून, दिनेश मिश्रा, सतीश सिन्हा, निशांत कुमार, अमन सिंह, शत्रुध्न शर्म ,श्वेता शर्मा, देवेंद्र कुमार मिश्रा,अमित कुमार सिंह,दीपक गुप्ता, रितेश कुमार सिंह,बंटी कुमार,भोला सिंह शंभू, अमित महतो इत्यादि मौजूद रहे।