• 2025-06-23

Adityapur Hospital Launch: आदित्यपुर नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के नए प्रशासनिक भवन का उद्घाटन

सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर स्थित 650 बेड वाले नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के नवीन प्रशासनिक भवन का सोमवार को केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर नेताजी सुभाष ग्रुप के चेयरपर्सन मदन मोहन सिंह, बिहटा पटना स्थित नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. कृष्ण मुरारी, समूह के अन्य पदाधिकारीगण और नर्सिंग स्टाफ उपस्थित थे।

अगरमीडिया से बातचीत में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने शिक्षा के क्षेत्र में नेताजी सुभाष ग्रुप की भूमिका की सराहना करते हुए चेयरपर्सन मदन मोहन सिंह को "शिक्षा विकास पुरुष" की संज्ञा दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देशभर में प्रतिवर्ष मेडिकल सीटों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हो रही है। पूर्ववर्ती यूपीए सरकार की तुलना में अब दोगुनी संख्या में छात्रों को मेडिकल शिक्षा प्राप्त हो रही है।


उन्होंने कहा कि नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज में छात्रों को गुणवत्तापूर्ण और आधुनिक चिकित्सा शिक्षा प्राप्त होगी। यह गर्व की बात है कि कोल्हान क्षेत्र में ऐसा उच्चस्तरीय मेडिकल संस्थान विकसित हुआ है, जो चिकित्सा शिक्षा में नई दिशा प्रदान करेगा।

बिहार की राजनीति पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री ने पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार पर प्रहार किया। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता अब "गब्बर" शासन को याद कर चुकी है और इस बार विधानसभा चुनाव में एनडीए की पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि जनता अब दोबारा गलती नहीं करेगी, क्योंकि परिवारवाद की राजनीति को लोग पहचान चुके हैं।