• 2025-06-22

Dhanbad, Brother Killed Brother In Property Dispute: धनबाद में संपत्ति विवाद में भाई ने भाई को उतारा मौत के घाट

Dhanbad, Brother Killed Brother In Property Dispute: धनबाद के निरसा एमपीएल ओपी क्षेत्र के गांगपुर गांव में शनिवार की सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई। संपत्ति विवाद में बड़े भाई ने मंझले भाई की हत्या कर दी। आरोपी हरमन मांझी उर्फ हरमू ने भाई प्रशांत मांझी (35 वर्ष) की आंख में मिर्ची पाउडर झोंक कर उस पर साबल (लोहे का रॉड) से हमला बोल दिया। हत्या के बाद आरोपी हरमन फरार हो गया।
दोनों भाइयों के बीच जमीन और दुकान को लेकर विवाद चल रहा था। प्रशांत अपनी जमीन पर दुकान बनाकर करीब 10 दिनों से मुर्गा बेच रहा था। हरमन चाहता था कि वहां दुकान वह खोले। इसी बात पर दोनों का विवाद था।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शनिवार की सुबह प्रशांत अपनी दुकान पर आया था। इसी दौरान करीब आठ बजे उसका बड़ा भाई हरमन हाथ में साबल लेकर पहुंचा। दुकान पर पहुंचते ही उसने अपने भाई से गाली-गलौज शुरू कर दी। हाथ में लिए मिर्ची का पाउडर उसकी आंख पर झोंक दिया। मिर्ची की जलन से प्रशांत कराहने लगा। इसी बीच मौका पाकर हरमन ने साबल से उसके सिर पर ताबड़तोड़ प्रहार करना शुरू कर दिया। प्रहार होते ही प्रशांत जमीन पर गिर कर तड़पने लगा।
लोग हो-हल्ला करते हुए उस ओर दौड़े। लोगों को देख हरमन भागने लगा। ग्रामीणों ने बताया कि प्रशांत तीन भाइयों में मंझला था। छोटे भाई का नाम सुशांत है। तीनों के पिता पंचानन मांझी का निधन करीब तीन वर्ष पहले हो चुका है। छोटा भाई सुशांत कई वर्षों से दूसरे राज्य में काम करता है। मृतक की विधवा मां है। पिता की मृत्यु के बाद जमीन का बंटवारा नहीं हुआ है।
घटना की जानकारी पाकर पहुंची पुलिस ने साबल बरामद किया। घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ रजत माणिक बाखला, निरसा थाना प्रभारी अनिल कुमार शर्मा, निरसा सर्किल इंस्पेक्टर रविकांत पसाद, एमपीएल ओपी प्रभारी सुमन कुमारी पुलिस बल के साथ पहुंचे। शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेजा गया।
एसडीपीओ रजत माणिक बाखला ने बताया कि जमीन व दुकान विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई की हत्या कर दी। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। हत्या में प्रयुक्त साबल को बरामद कर लिया गया है। जल्द आरोपी को पुलिस पकड़ लेगी।
धनबाद में संपत्ति विवाद में भाई ने भाई की हत्या कर दी। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। हत्या में प्रयुक्त साबल को बरामद कर लिया गया है। जल्द आरोपी को पुलिस पकड़ लेगी। इस घटना ने एक बार फिर से संपत्ति विवाद के कारण परिवारों में बढ़ते तनाव और हिंसा को उजागर किया है।