• 2025-06-18

Gudabanda parents meet & awards: गुड़ाबांदा हाई स्कूल में अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी, मैट्रिक के मेधावी विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित

गुड़ाबांदा (प्रखंड): उत्क्रमित उच्च विद्यालय गुड़ाबांदा में बुधवार को अभिभावक-शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया। इस मौके पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक श्री सुनील कुमार हांसदा ने अभिभावकों से अनुरोध किया कि वे अपने बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजें, ताकि वे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त कर योग्य नागरिक बन सकें और परिवार व समाज का गौरव बढ़ा सकें। उन्होंने कहा कि शिक्षा का अवसर जीवन में बार-बार नहीं मिलता, अतः बच्चों को पढ़ने का भरपूर मौका दिया जाना चाहिए।

बैठक के दौरान कई अभिभावकों ने भी अपने विचार साझा किए और बच्चों को निरंतर विद्यालय भेजने का संकल्प लिया। वहीं, शिक्षकों ने विद्यालय में कक्षा कक्ष और शौचालय की कमी जैसी बुनियादी समस्याओं को उजागर किया। कार्यक्रम को सहायक शिक्षक नव कुमार गिरि, जगदीश चंद्र माहली, पीयूष कुमार धाउड़िया और टाटा स्टील फाउंडेशन के ब्लॉक अधिकारी राजेश जी, एसएमसी अध्यक्ष जोगेन्द्रनाथ मुंडा सहित अन्य वक्ताओं ने संबोधित किया। इससे पूर्व छात्राओं ने स्वागत नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित अभिभावकों का अभिनंदन किया।


मैट्रिक परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 10 विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित: कार्यक्रम में विद्यालय के उन 10 विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र और उपहार देकर सम्मानित किया गया, जिन्होंने मैट्रिक परीक्षा में शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया। सम्मानित विद्यार्थियों में परिमल महतो, आनंद मुर्मू, सुकमनी मुंडा, रेणुका महतो, सुस्तिका महतो, मुनिका दास, सीता हांसदा, संगीता हांसदा, अनिता महतो और सांखो सोरेन शामिल रहे।


कार्यक्रम का संचालन सहायक शिक्षक नव कुमार गिरि ने किया। मौके पर प्रभारी प्रधानाध्यापक सुनील कुमार हांसदा के साथ शिक्षकगण—जगदीश चंद्र माहली, दीपक कुमार मंगल, संतोष कुमार देहुरी, कृष्ण हांसदा, पीयूष कुमार धाउड़िया, विजन कुमार मालिक, अनुराग पांडेय, कमलेश खेस, कालिकिंकर भुईंया, नागराज मुर्मू, सुनाराम टुडू—एवं टाटा स्टील से राजेश जी, एसएमसी अध्यक्ष जोगेन्द्रनाथ मुंडा सहित कई अभिभावक व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।