WATER CONNECTION: जमशेदपुर के छोटा गोविंदपुर क्षेत्र में सरकारी दावों के अनुसार वृहद ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत 21 पंचायतों में घर-घर पाइपलाइन से स्वच्छ जल पहुंचाया जाना था।
लेकिन हकीकत यह है कि कई पंचायतों में आज तक न पाइपलाइन बिछाई गई और न ही जल कनेक्शन दिया गया। ग्रामीण अब भी पुराने हैंडपंपों या निजी व्यवस्था से पानी जुटाने को मजबूर हैं।
वर्षों से जल संकट से जूझ रहे छोटा गोविंदपुर क्षेत्र के ग्रामीण खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कई बार मुखिया, बीडीओ और यहां तक कि उपायुक्त तक अपनी बात पहुंचाई, लेकिन हर बार उन्हें सिर्फ़ आश्वासन ही मिला। प्रशासन की निष्क्रियता ने उनकी समस्याओं को और गंभीर बना दिया है।
दक्षिण हलुदबनी पंचायत की स्थिति सबसे चिंताजनक है, जहां खुद पंचायत के मुखिया के घर तक अब तक पाइपलाइन नहीं पहुंच सकी है। हैरानी की बात यह है कि उन्होंने वर्ष 2019 में जल कनेक्शन के लिए रसीद कटवाई थी, लेकिन पांच वर्षों बाद भी एक बूंद पानी नहीं मिला।