• 2025-05-22

Jamshedpur Sonari Youth Suicide: सोनारी में 21 वर्षीय को-ऑपरेटिव के छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

Jamshedpur: जमशेदपुर के सेनारी स्थित नया लाइन इलाके से एक दुखद खबर सामने आई है, जहां 21 वर्षीय युवक बिट्टू मछुआ ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। घटना के बाद इलाके में शोक का माहौल है। बिट्टू को-ऑपरेटिव कॉलेज का छात्र था और पढ़ाई के साथ-साथ वह एसी और फ्रिज मरम्मत का काम भी सीख रहा था। आत्महत्या के पीछे की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सकी है। परिजन और आसपास के लोग भी इस घटना से स्तब्ध हैं, क्योंकि बिट्टू का स्वभाव सामान्य और मेहनती बताया जा रहा है।

बिट्टू अपने परिवार के साथ रहता था। उसके परिवार में माता-पिता के अलावा एक छोटी बहन भी है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। आत्महत्या के कारणों का पता लगाने के लिए बिट्टू के मोबाइल फोन और अन्य पहलुओं की जांच की जा रही है।