Delhi To Varanasi Flight: रनवे पर टच कर अचानक हवा में लौटी फ्लाइट, पायलट ने बचाया बड़ा विमान हादसा
Delhi to Varanasi Flight: वाराणसी एयरपोर्ट पर सोमवार को एक बड़ा हादसा उस समय टल गया, जब दिल्ली से आ रही एयर इंडिया की एक फ्लाइट लैंडिंग के दौरान अचानक असंतुलित हो गई। पायलट ने बेहद सावधानी से विमान को दोबारा टेकऑफ कराया और करीब 20 मिनट बाद सुरक्षित लैंडिंग की। इस दौरान विमान में सवार 145 यात्रियों की सांसें थमी रहीं।
यह घटना दोपहर करीब 3 बजे की है, जब फ्लाइट संख्या AI-2623 दिल्ली से वाराणसी पहुंची थी। रनवे पर लैंडिंग से ठीक पहले विमान का संतुलन गड़बड़ा गया। स्थिति को भांपते हुए पायलट ने जोखिम न लेते हुए विमान को रनवे पर उतारने के बजाय फिर से उड़ान भर ली। यात्रियों को उस समय कुछ समझ नहीं आया, लेकिन पायलट की सूझबूझ ने सभी की जान बचा ली।
आसमान में 20 से 25 मिनट तक चक्कर काटने के बाद विमान ने आखिरकार शाम 3:24 बजे वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षित लैंडिंग की। विमान से बाहर निकलते समय यात्रियों के चेहरे पर राहत और डर दोनों साफ नजर आ रहे थे।
दिल्ली से समय पर रवाना हुई थी फ्लाइट
एयर इंडिया की फ्लाइट AI-2623 ने दिल्ली एयरपोर्ट से दोपहर 1:30 बजे उड़ान भरी थी। यह विमान अपने पूर्व निर्धारित समय पर वाराणसी के लिए रवाना हुई और सबकुछ तय समय के अनुसार चल रहा था। दोपहर करीब 3 बजे विमान वाराणसी एयरस्पेस में पहुंचा।
लेकिन जैसे ही विमान रनवे पर उतरने की कोशिश कर रहा था, पायलट को "अनस्टेबल एप्रोच" यानी संतुलन बिगड़ने का अंदेशा हुआ। ऐसे में पायलट ने फौरन निर्णय लेते हुए विमान को दोबारा टेकऑफ करा दिया, जिससे यात्रियों में घबरा गए।
टच एंड गो की स्थिति बनी, फिर सुरक्षित लैंडिंग
इस स्थिति को एविएशन भाषा में टच एंड गो कहा जाता है, जिसमें विमान हल्के से रनवे को छूता है लेकिन पूरी तरह लैंड नहीं करता। यही स्थिति AI-2623 फ्लाइट के साथ हुई, जब पायलट ने रफ्तार बढ़ाकर विमान को फिर से आसमान की ओर उड़ा लिया।
करीब 25 मिनट तक आसमान में चक्कर लगाने के बाद विमान को दोबारा लैंड कराया गया। इस बार सबकुछ नियंत्रित था और विमान सुरक्षित रूप से रनवे पर उतर गया। यात्रियों ने जैसे ही जमीन पर कदम रखा, राहत की सांस ली।
एयरपोर्ट प्रशासन ने दी जानकारी
एयरपोर्ट निदेशक पुनीत गुप्ता ने जानकारी दी कि लैंडिंग के दौरान तकनीकी असंतुलन महसूस हुआ था। पायलट की सजगता और ट्रेनिंग के कारण ही बड़ा हादसा टल गया। सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं।
वहीं डीसी गोमती जोन की ओर से भी पुष्टि की गई कि फ्लाइट संख्या AI-2623 ने अनस्टेबल एप्रोच के चलते लैंडिंग नहीं की और सुरक्षित तरीके से दोबारा लैंड कराई गई। विमान में 145 यात्री सवार थे।
घटना के बाद कुछ यात्रियों ने कहा कि वे पहली बार इस तरह की स्थिति का सामना कर रहे थे और वो पल बेहद डरावना था। हालांकि पायलट और एयर ट्रैफिक कंट्रोल की टीम ने मिलकर पूरे ऑपरेशन को बिना किसी नुकसान के पूरा किया। एयर इंडिया की तरफ से इस घटना को लेकर अभी तक कोई बयान जारी नहीं हुआ है।
इधर, घटना के बाद सुरक्षा जांच और औपचारिकताओं के बाद विमान ने शाम 3:40 बजे वाराणसी से दिल्ली के लिए वापसी उड़ान भरी। बताया जा रहा है कि अब इस मामले की DGCA और एयर इंडिया की तकनीकी टीम पूरी जांच कर रही है।